रिलीज होगी सुशांत स‍िंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म ‘द‍िल बेचारा’

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी आचनाक मौत से देशभर को बड़ा झटका लगा. सुशांत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आगया है . ये उनकी आखिरी फिल्म है , जिसका रिलीज होना पहले टल गया था लेकिन सुशांत के जाने के बाद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है . जिस का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है . फैन्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इसमें सुशांत के साथ संजना संघी नजर आरही है . ट्रेलर देखते ही आप के मन को छुजाएगा . ट्रेलर में सुशांत और संजना कि केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है . ये पिच्चर 24 जुलाई को OTT प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी
#Sushant Singh Rajput
#Dil Bechara Release
#Dil Bechara
#Disney+Hotstar
#Sanjana Sanghi

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in