#maharashtra assembly election पश्चिमी महाराष्ट्र में बालासाहेब का क्या होगा?

पश्चिमी महाराष्ट्र
कुल सीटें- 58
मुख्य मुद्दे- कोल्हापुर, सांगली, सतारा और पुणे में बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत की कमी. आर्थिक मंदी, और उद्योगों का बंद होना
क्षेत्र की राजनीति- चीनी बेल्ट. एनसीपी इस बेल्ट में काफी मजबूत है. सालों से चीनी सहकारी समितियों को चलाने वाले स्थानीय नेताओं के माध्यम से यहां की राजनीति को नियंत्रित किया गया. 2019 के लोकसभा चुनावों में एनसीपी ने जिन चार संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की, वे इसी क्षेत्र से हैं. शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को खत्म करने या बेअसर करने के लिए बीजेपी इस बार इस क्षेत्र में जोर दे रही है. इसीलिए बीजेपी ने कांग्रेस और एनसीपी के कई मराठा नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है.
मुख्य उम्मीदवार – कर्जत जामखेड से रोहित पवार, संगमनेर से महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट, काराद से पृथ्वीराज चव्हाण और सोलापुर से प्रणति शिंदे.

(Visited 54 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT