
Kamalnath ने दिया Shivraj singh chouhan को समर्थन. MP से बड़ी खबर.
मध्य्प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन किया | उन्होंने कहा कि कोई भी देवी देवताओं का अपमान की सख्त निंदा करनी चाहिए। और विरोध करना चाहिए। वेब सीरीज तांडव पर रोक लगनी चाहिए। यह मामला भोपाल के नबाब परिवार के मुखिया सैफ अली खान की विवादित वेब सीरीज तांडव का है।
तांडव वेब सीरीज की टीम के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार केस दर्ज़ कराएगी। ऐसी Web Series जिसमें अश्लीलता हो और जिससे धार्मिक भावनाएं को कष्ट पहुचाये | उसे पूरे देश में रोक लगाने की मांग पूरे देश में करेंगे |
सीएम शिवराज सिंह ने आज एक बार फिर कहा कि हमारी आस्था पर चोट और हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने ये भी कहा की प्लैटफॉर्म्स पर परोसी जा रही अश्लीलता हमारे किशोरों के लिए ठीक नहीं है, इसलिए इन प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार इसको लेकर जांच कर रही है #mpnews #mpbjp #mpcongress #shivrajsinghchouhan #kamalnath #tandav