इंदौर पुलिस ने एक अजीबोगरीब सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. ये एक ऐसा सेक्स रैकेट था जिसमें जिस्मफरौशी का घिनौना खेल तो शामिल था लेकिन कस्टमर को फांसने का तरीका बेहद निराला था. ये रैकेट पोपटलालों को फांस कर उनसे पैसा वसूलने का काम करता था. रैकेट की भाषा में पोपटलाल मतलब वो आदमी जिनकी उम्र बढ़ चुकी है पर शादी नहीं हो पा रही. एक टीवी सीरियल के किरदार से प्रभावित हो कर रैकेट ने अपने शिकार की पहचान के लिए ये नाम चुना था. ऐसे पोपटलालों को फंसा कर रैकेट उन्हें सुंदर लड़कियां दिखवाता और शादी के लिए मना लेता. शादी होने के बाद पोपटलालों से बड़ी भारी रकम वसूल भी की जाती. पर सुहागरात के बाद रैकेट से जुड़ी खूबसूरत लड़िकयां इतना विवाद शुरू रकर देती कि बात शादी टूटने तक पहुंच जाती और मायके जाने के नाम पर लड़कियां वापस अपने गिरोह में मिल जाती. इंदौर पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक होटल को इस गिरोह ने अपना अड्डा बना रखा था. पुलिस के मुताबिक गिरोह से जुड़ी पांच लड़कियों ने तकरीबन एक दर्जन पोपटलालों को अपना शिकार बनाया है. फिलहाल गिरोह के सभी सदस्य पुलिस की गिरफ्त में हैं. #mpnews #mpbjp #mpcongress #sexracketlatestnewsindore