किसानों के समर्थन में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. जो ट्रेक्टर अरूण यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन के लिए संभाल के रखे थे. इस प्रदर्शन में सभी सड़क पर उतर आए. किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में घुस कर कांग्रेस ने ये प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव सहित दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा जैसे तमाम बड़े कांग्रेस नेता इस प्रदर्शन का हिस्सा बने. अरूण यादव ने स्टेयरिंग संभाली तो दिग्विजय सिंह ने बगल वाली सीट पकड़ ली. सज्जन सिंह वर्मा पीछे नजर आए. और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बगल में लटके हुए दिखाई दिए. इस ट्रेक्टर में कांग्रेस ने अपनी पूरी एका दिखाने की कोशिश कर डाली. ऐसा नहीं है कि ट्रेक्टर यही था. ट्रेक्टरों का पूरा हुजूम लेकर शिवराज के गढ़ पर टूट पड़े थे कांग्रेसी. जोश ऐसा था कि अरूण यादव ने ऐलान ए जंग करने में भी देर नहीं लगाई. हालांकि इस पूरे प्रदर्शन में कमलनाथ की कमी खलती रही. जिस मंच पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता नजर आए. उस प्रदर्शन से कमलनाथ का दूर दूर तक कोई लेना देना नजर नहीं आया. खासतौर से जब मामला किसानों से जुड़ा था उस वक्त कमलनाथ की प्रदर्शन से दूरी सबकी समझ से परे थी. हालांकि बीजेपी ने भी चुटकी ले ही ली कि कमलनाथ पतली गली से निकल गए हैं. अब ऐसा क्यों किया ये या तो कांग्रेस या कमलनाथ ही बेहतर बता सकते हैं #mpnews #mpbjp #mpcongress #shivrajsinghchouhan #arunmishra #kamalnath #pcsharma #digvijaysingh #newslilvemp