एमपी बीजेपी में फिर बड़े भूचाल की आहट सुनाई देने वाली है. वैसे तो एमपी में जब से तख्तापलट हुआ है तब से कांग्रेस की तुलना में बीजेपी में ज्यादा अशांति है. खासतौर से विंध्य और महाकौशल में असंतोष और बगावत के सुर फूटते ही रहते हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई भी सीएम पर तंज कसने से बाज नहीं आते. इनके अलावा भी असंतुष्टों की फेहरिस्त बेहद लंबी है. जो हाल ही में बंद कमरे में गुपचुप बैठक कर चुके है. इस बैठक में असंतुष्टों ने जम कर अपनी नाराजगी जाहिर की और शिवराज की टीम पर सवाल भी उठाए. ये बैठक हुई भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा भारती की मौजूदगी में. दरअसल प्रज्ञा खुद पिछले कुछ दिनों से नाराज बताई जा रही हैं. नाराजगी की वजह है वो सभा जिसमें उन्हें पहले तो मंच से नीचे बिठाया गया. उसमें भी उनकी कुर्सी कुछ पीछे लगाई गई. जिसके बाद प्रज्ञा दिलो जान से ये साफ करने में जुटी हैं कि उन्हें कम न समझा जाए. लिहाजा संघ और संगठन के ऐसे नेताओं को जोड़ने में लगी हैं विधायक जिनकी सुनवाई नहीं करते. इसलिए उनकी नाराजगी बहुत ज्यादा है. ऐसे नेताओं के साथ प्रज्ञा एक बैठक कर भी चुकी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भोपाल के ऐसे सभी नेताओं से सांसद प्रज्ञा ने ये फीडबैक लिया है कि भोपाल की विधानसभा सीटों के विधायक बीजेपी नेताओं की कितनी बातें सुन रहे है. और अब बहुत जल्द उस फीड बैक को सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर आलाकमान और संघ तक पहुंचाने की तैयारी में है. इसके जरिए प्रज्ञा ये मैसेज देना चाह रही हैं कि सांसद को किसी कीमत में कम न समझा जाए. देखना ये है कि प्रज्ञा अपने मकसद में कितना कामयाब होती हैं. #mpnews #mpbjp #mpcongress #pragyasinghthakur #newslivemp