मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए मुश्किलों का दौर खत्म नहीं हुआ है अभी. खासतौर से ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेमा अब भी सरकार के लिए मुश्किलों का सबब बन ही जाता है. सूत्रों के मुताबिक चौथे कार्यकाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान को हर फैसला सोच समझ कर लेना पड़ता है. इसके बावजूद फिलहाल सिंधिया खेमा खासतौर से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम से नाराज बताए जा रहे हैं. इसकी वजह है कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन पर सीएम शिवराज का नाराज होना. बताया जा रहा है कि सिंधिया को सीएम की नाराजगी से एतराज नहीं है. नाराजगी इस बात को लेकर है कि कमिश्नर को पद से ही हटा दिया गया. दरअसल माकिन को कमलनाथ सरकार में भी ग्वालियर नगर निगम से हटाया गया था. बताया जाता है कि उसके बाद सिंधिया ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक आपत्ति दर्ज करवाई थी. जिसके बाद उन्हें वापस वहीं पदस्थ किया गया. इस बार भी सिंधिया इस बात से खासे नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि सिंधिया सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. जिसके आते ही वो फिर से इस कवायद में जुट जाएंगे. फिलहाल महाराज के विश्वासपात्र की छुट्टी करने से पूरे सिंधिया खेमे में खलबली है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे #bjp #shivrajsinghchouhan #kamalnath #scindia #kamalnath