जगदगुरु स्वामी शंकराचार्य शुक्रवार को जबलपुर में पत्रकारो से मिले। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि देश वर्त्तमान समय में गलत दिशा मे जा रहा है। राजनेता समरसता के नाम पर समाज को बाँट रहे है। समरसता को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि दलित के नाम पर ये कानून बना दिया है कि अगर जाति से संबोधित किया जाए तो बिना विचार किए है छह माह की सजा दे दी जाऐगी और इसके लिए आपको समय भी नही मिलेगा कि आप अपना बचाव कर सके। साथ ही शंकराचार्य ने राम मंदिर और हनुमान जी की जाति के मुद्दे पर भी राजनेताओं को जमकर कोसा