Kamalnath पर Umang singar ने साधा निशाना. क्या अब खुलकर होगी जंग?

कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री रहे उमंग सिंगार ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सिंगार का आरोप है कि पार्टी में अब युवा नेतृत्व की आवाज दबाई जा रही है. दरअसल सिंगार ने एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक कई नेताओं और नेहरू गांधी परिवार का कुर्बानी का इतिहास रहा है. लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए युवा नेतृत्व और देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने में लगे हुए हैं. ईद मुबारक. ईद के मौके पर किए गए सिंगार के इस ट्वीट को कई सियासी घटनाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि ये ट्वीट राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए किया गया है. लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस के अंदरखानों की खबर कहती है कि ये ट्वीट सिंगार ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर किया है. दरअसल जब से कमलनाथ ने अपने प्रदेशाध्यक्ष पद की पावर का उपयोग करते हुए अपने बेटे नकुलनाथ की युवा नेतृत्व के नाम पर प्रदेश में लैंडिंग करवाई है. तब से प्रदेश के युवा नेता नाराज ही बताए जा रहे हैं. कारण जायज भी हैं. दरअसल नकुलनाथ ने कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं किया. वो पहली बार चुनाव लड़े हैं उसी सीट से जहां से उनके पिता चुनाव लड़ते रहे. जीत वाजिब सी ही थी. आसानी से मिल भी गई. अब उन्हें ही पार्टी ने युवा चेहरा भी प्रोजेक्ट कर दिया है. जिससे पार्टी के जीतू पटवारी, उमंग सिंगार सरीखे नेता नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि किसी ने खुलकर इस पर नाराजगी जाहिर नहीं की है. पर उमंग का ये ट्वीट साफ इशारा कर रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. #mpnews #newslivemp #umangsingar #kamalnath #digvijaysingh

(Visited 1085 times, 1 visits today)

You might be interested in