Vinod Kapri ने साधा Deepak Chaurasia पर निशाना, पर वार उल्टा पड़ गया.

एक निजी चैनल पर आने वाले वो शोज तो आपको याद ही होंगे. जिसमें सांपों का रहस्यमयी संसार होता था. ऐसा लगता था कि पूरा भारत सिर्फ अंधविश्वास ड्रिवन शोज देखने का शौकीन है. उन शोज को बनाने के पीछे एक नाम था विनोद कापरी. ये अंधविश्वास का दौर खत्म हुआ तो कापरी को भी काम के लाले पड़ गए. अब चर्चाओं में बने रहने के लिए कुछ नहीं मिला तो चर्चित पत्रकार दीपक चौरसिया पर ही हमला कर दिया. दरअसल दीपक चौरसिया इन दिनों एक शो कर रहे हैं. जिसमें देशभर की नामी हस्तियों से पूछ रहे हैं कि वो लॉक डाउन में टाइम पास कैसे करते हैं. लॉकडाउन के दौर का ये हल्का फुल्का अल्हदा सा शो है. जिसमें दीपक चौरसिया ने रामदास अठावले से भी यही सवाल किया कि वो लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं. अठावले का जवाब था कि उन्होंने इस दौरान आमलेट बनाना सीखा.
बस कापरी ने यही बात पकड़ ली और ट्वीट किया कि ऑमलेट कैसे बना था. ट्वीट के अंत में सवाल किया कि कोरोना जैसी महामारी के वक्त भारतीय पत्रकारिता. इसके जवाब में दीपक चौरसिया ने लिखा कि पत्रकारिता का ज्ञान वो लोग दे रहे हैं जो अपने काल में सिर्फ भूत, प्रेत,सांप, बिच्छू, चुड़ैल और डायन जैसे जर्नलिज्म के लिए विख्यात रहे हैं. साथ ही सलाह भी दी कि अपनी ही कुछ पुरानी टेप आर्काइ में देख कर अपना ज्ञानवर्धन कर लें. कापरी को कुछ जवाब न सूझा तो फिर बेबुनियाद आरोप ही लगा दिए लिखा तुम्हारी जैसी कोठी, प्लॉट, मॉल वाली बिकाऊ पत्रकारिता और दलाली तो किसी ने नहीं की. इसके बाद कापरी को जवाब मिला उसने उनकी बोलती ही बंद कर दी. दीपक चौरसिया ने इन आरोपों पर जवाब दिया कि मेरे बारे विनोद भाई आपका ज्ञान मुझसे भी ज्यादा है. कृपया मेरे मॉल, प्लॉट और कोठी का पता मुझे ही बता दीजिए कि कहां कहां हैं. और कौन किसकी दलाली सोशल मीडिया पर कर रहा है सब जानते हैं. ये जवाब मिला तो कापरी की बोलती ही बंद हो गई. दीपक चौरसिया भी मर्यादित सा जवाब देकर शांत हो गए लेकिन उनके फैन्स में विनोद कापरी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. #newslivenatioanl #deepakChaurasia #vipinkapari

(Visited 681 times, 1 visits today)

You might be interested in