Laddakh border पर China ने फिर चली घिनौनी चाल, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

#lac
#china
#india
#indochinaborder
#indianarmy
#newslivenational
#nationalnews
कोरोना फैलाने के बाद चीन का सारा ध्यान अब एलएसी पर सिमट गया है. यानि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल. जो दरअसल लद्दाख के पास है. कोरोना की आड़ में चीन यहां अपने घिनौने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है. खबर है कि चीन ने एलएसी के पास कम से कम 100 कैंप लगा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के एक स्ट्रेटजिक एक्सपर्ट ने गलवान घाटी की कुछ सैटेलाइट इमेजेस शेयर की हैं. जिसमें ये दावा किया है कि चीन घाटी में सौ के करीब टेंट बना चुका है. और दोनों देशों की सेनाएं यहां तैनात हैं. हालांकि भारत की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी ऐसा ही दावा किया है कि भारतीय सेना कुछ अतिरिक्त बटालियन को सीमा पर भेज रही है. मामले की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे खुद लद्दाख गए थे. उत्तरी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वायके जोशी भी उनके साथ मौजूद थे. लेह के 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट हरिंदर सिंह भी साथ ही थे. जिसे देखते हुए मामले को गंभीर बताया जा रहा है

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in