भोपाल में पुरानी जेल के बाहर इन दिनों सियासी पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिले भर की ईवीएम यहां पर कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं और कांग्रेस के पदाधिकारी इनकी निगरानी के लिए डेरा डाले हुए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा के साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता टेंट और कुर्सियां लगाकर रात दिन ईवीएम की निगरानी में जुटे हुए हैं वहीं भाजपा के नेता भी पहुंच गए हैं और उन्होंने भी पुरानी जेल के बाहर डेरा डाल दिया है। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा करने की मांग की है। वहीं भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर भरोसा जताया है और कांग्रेस नेताओं पर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने के आरोप लगाए हैं।