श्योपुर में ईवीएम की सुरक्षा में लगे हुए कैमरों के बंद होने के वाद श्योपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल ओर उनके समर्थको में खलबली मच गई और कैमरों की मॉनिटरिंग नही आने के वाद शहर के कई कांग्रेस नेताओ ने तुरंत इस बात की सूचना श्योपुर जिले के अफसरों के साथ साथ जिला निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारियों को फोन पर दी । सूचना के बाद श्योपुर विधानसभा के रिटरिंग ऑफिसर P.S.चौहान टैक्निकल स्टाफ़ को लेकर तुरंत ही बाय पास रोड पर बने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुचे और सुरक्षा के लिहाजा से सभी कैमरों की जांच की। आप को बता दें कि EVM की निगरानी में लगे CCTV कैमरों की रिकॉडिंग प्रत्याशी के मोबाइल में भी लगतार देखी जा सकती है और मोबाइल पर तस्वीर नही आने के वाद कांग्रेस नेताओं में हड़कम मचा था।