दमोह कलेक्टर बंगले के पास लगी आग

दमोह कलेक्टर बंगले की बाउंड्री के पास बीती रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने बांस की झुरमुटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें ऊपर तक जा रही थी और सड़क पर वाहनों का आवागमन जारी था। हादसे की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस और सीएसपी आलोक शर्मा मौके पर पहुचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क से निकल रहे राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से गुजरते रहे। पुलिस ने सड़क से गुजर रहे वाहनों की आवाजाही को बंद कराया। अगर आग ज्यादा फैलती और बांस के झुरमुट सड़क पर टूटकर गिरते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

(Visited 136 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT