छिंदवाड़ा जिले का जिला अस्पताल अपनी कमियों और व्यवस्थाओ के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहता है सरकार की तरफ से हॉस्पिटल को भरपूर पैसा दिया जाता है लेकिन प्रशासन और जिला हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही समय – समय पर उजागर होती रहती है। हाल ही में यहाँ गर्भवती महिलाओ की जांच के लिए एक अलग विभाग बनाया गया है। ताकि गर्भवती महिलाये आसानी से अपनी जांच करा सके लेकिन यहाँ भी गर्भवती महिलाओ को अपनी जाँच कराने के लिए घंटो लाइन में खड़े होकर इन्तजार करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि इतनी बड़ी लाइन लगी है तो प्रबंधन को एक और काउंटर खोलकर गर्भवती महिलाओ की अलग से जांच करनी चाहिए पर प्रबंधन द्वारा एक ही काउंटर से पर्ची कटवाई जा रही है। वहीं जब इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सुशील राठी से पुछा गया तो उन्होंने कहा की गर्भवती महिलाये लाइन में खड़ी न रहें हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं। पर यह व्यवस्था कब बनेगी इसका भगवान ही मालिक है।