सतना शहर में बनी वर्षो पुरानी विस्वाश राव सब्जी मंडी की सिफ्टिंग का काम लगभग पूरा चुका है पर यहाँ की 13 दुकानों पर स्टे आर्डर लगे हुए थे। जिस वजह से सिफ्टिंग का काम पूरा नहीं हो पा रहा था। पर जैसे ही स्टे आर्डर हटे प्रशासन ने कार्यवाई शुरू कर दी। प्रशासन ने पहले मंडी का निरीक्षण कर स्वतः कब्जा खाली करने का अनुरोध किया। पर व्यापारियों के अडिग रवैये के चलते प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ सख्ती से कब्जा हटवा दिया। और जेसीबी मशीन से दुकानों को गिरवा दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात था।