कुरवाई के लोग इन दिनों बिजली से महरुम हैं….इस पूरे क्षेत्र के किसान काफी समय से गांव में दोनों डीपी खराब पड़ी होने के कारण परेशान हैं….जिसकी शिकायत वे कई बार कर चुके हैं लेकिन बिजली विभाग कुरवाई में पदस्थ अधिकारी जेपी दक्ष उन्हें नजरअंदाज कर रहें हैं….जिससे किसान और ग्रामीणों में आक्रोश व नाराजगी है….इसी के चलते बुधवार को ये सभी अपने गांव का ट्रांसफार्मर लेकर बिजली विभाग पहुंचे….लेकिन वहां बिजली विभाग अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुने बगैर ही टेबल से उठ कर चले गए…जिससे नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरु कर दी….औऱ अपनी समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…..जिस पर एसडीएम ने आश्वासन देते हुए किसानों को शांत करवाया…