बुरहानपुर के उद्योग नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रभा टेक्सटाईल में एक शव फांसी पर लटकता मिला। शव की पहचान प्रभा टेक्सटाईल के मजदूर लल्लू नारायण के रूप में की गई है। लल्लू मूलत: बिहार का रहने वाला था और प्रभा टेक्सटाईल में वेल्डींग का कार्य करने आया था। शव मिलने के बाद प्रशासन और फैक्ट्री की लापरवाही देखने को मिली और मृतक का शव तीन घंटे तक फांसी पर ही लटकता रहा। इसके बाद बोरे में लपेटकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खुले वाहन में ले जाया गया। क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है जब मौके पर एम्बुलेंस या शव वाहन के ना पंहुचने से मानवता को शर्मसार होना पड़ा है।