हाल ही में संपन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से खुद को कॉमन मैन ऑफ मध्यप्रदेश बताया था। और अब शिवराज ने अपनी बात पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में गुरुवार के दिन शिवराज ने ट्रेन का सफर किया। बीना में निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवराज दादर अमृतसर एक्सप्रेस में बैठकर भोपाल से बीना पहुँचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गंजबासौदा स्टेशन में उनका जोरदार स्वागत किया।