बड़वानी में रेत का अवैध उत्खनन जोरो से हो रहा है। अवैध रेत ढोने वाले वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करता। पिछले कुछ दिनों में ही अवैध रेत ढो रहे वाहनों के कारण 3 लोगो की जान जा चुकी है। ऐसा ही हादसा शुक्रवार को हुआ जहां भवति मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक गेंदालाल को एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। गेंदालाल को गम्भीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने टेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टैक्टर को जब्त कर लिया है और टेक्टर चालक की तलाश जारी है।