शुक्रवार की सुबह बुरहानपुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर तहसीलदार के ऑफिस में विवाद हो गया। दरअसल जब शुक्रवार सुबह तहसीलदार पीएन परमार अपने ऑफिस पहुँचे तो उन्हें गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिली। उन्होंने हॉर्न बजाया तब भी कोई नहीं आया। इसके बाद तहसीलदार ने अपने कर्मचारी को कहकर गाड़ियों की हवा निकलवानी शुरू कर दी। तब जाकर बाकी लोग वहाँ पहुँचे और बहस होने लगी। मौके पर पहुँची एसडीएम ने समझाइस देकर झगड़े को शांत कराया। वहीं एक लड़के ने तहसीलदार पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जबकि तहसीलदार ने ऐसे किसी भी आरोप से इंकार किया है।