छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों फुर्सत के पलों के परिवार के साथ बिता रहे हैं। रमन सिंह ने अपनी पोती के साथ बिताए गए पलों को ट्विटर पर शेयर किया है। रमन सिंह ने लिखा है कि बेटियाँ सचमुच निश्छल प्रेम का प्रतीक होती हैं। लाडली पोती हर्षवर्धनी के साथ फुर्सत के पल व्यतीत करने का अवसर मिलता है तो हृदय भावविभोर हो उठता है। लम्बी व्यस्तता के बाद जीवन के ऐसे पल अनमोल होते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले रमन सिंह राजनांदगांव में भी सड़क पर आम लोगों के साथ मिलते जुलते नजर आए थे।