आईएएस और कलेक्टरों के बाद अब एल्डरमैन पर सत्ता परिवर्तन की गाज गिरी है। कमलनाथ सरकार ने भोपाल नगर निगम ,नगर पंचायत और नगर परिषद में नियुक्त किए गए भाजपा शासन के एल्डरमैन की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है। कमलनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए
एक हजार से ज्यादा एल्डरमैन को हटाने के आदेश दिए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालाँकि ये नियुक्तियाँ किस आधार पर निरस्त हुई हैं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।