मामला भिण्ड के जिला अस्पताल का है जहाँ शनिवार सुबह गंभीर सिंह भदौरिया को उनके परिजन जिला अस्पताल में लेकर आये जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गंभीर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और मृतक के परिजन ने प्रैग्नैंट नर्स को इतनी जोर से धक्का दिया कि वह गिरते गिरते बची। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे चले चक्का जाम के बाद मामला शांत हो सका