जनरल मैनेजर ने किया सनावद स्टेशन का निरीक्षण

सनावद रेल्वे स्टेशन में रविवार के दिन रेल मंडल के जनरल मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता स्टेशन का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने यहाँ करीबन एक घंटे तक रुक कर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। और यहां होने वाले कार्यों के नक्शे का अवलोकन भी किया। इस दौरान कंस्ट्रक्शन प्रभारी संदीप खंडेलवाल ने जीएम को आगे होने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी दी। नगर से रवाना होने के पहले जीएम ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सनावद में बनी रेलवे क्रासिंग का निर्णय स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के प्रयास और संपर्क के बाद ही पूरा हो सकेगा। इसे आउटडोर बनाये या इनडोर इसका निर्णय भी चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। लेकिन आने वाले समय में इस मार्ग पर रेलों के बढ़ते आवागमन के कारण यह गेट हर समय बंद रहेगा। इसलिए रेलवे भी जरूरत के हिसाब से जल्द ही इसका निराकरण चाहती है।

(Visited 177 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT