द्वारका मंत्री के भजनों पर झूमें सनावदवासी

सनावद में चल रहे पीरानपीर शीतलामाता मेले में सोमवार के दिन जागरण रखा गया था। जिसमें देवास के सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री के भजनों ने सभी का मन मोह लिया। मंत्री ने गणेश वंदना से जागरण की शुरआत की। और उसके बाद माताजी, हनुमान जी, शंकर जी सहित बेटियों पर आधारित भजन सुनाए। साथ ही महिलाओं ने गरबा का भी जमकर लुफ्त उठाया। भगवती जागरण रात 10 बजे शुरू हुआ और रात 1 बजे तक चलता रहा। जागरण के दौरान मनमोहक भेष में मां कालका हनुमान एवं शंकर बने कलाकार ने श्रोताओं के बीच जाकर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लाली शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष विजयसिंह चौहान, मेला समिति उपाध्यक्ष शेख साकेरीन व अन्य लोगों ने कलाकारों का फूलों के हार से स्वागत किया। अंत मे माताजी की आरती के साथ जागरण समाप्त हुआ। इस दौरान टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया एवं एसआई प्रकाशचन्द शाही भी मौजूद रहे।

(Visited 106 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT