कोरबा शहर में बीती रात से ही जंगली हाथियों ने कब्जा किया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हाथी सरगुजा से आए हुए हैं जो इस इलाके में नए होने के चलते भटक कर शहर के अंदर घुस गए हैं । इन हाथियों ने एसईसीएल के गेस्ट हाउस सहित कुल 5 दीवारें तोड़ दी हैं। इसके चलते पूरे शहर में दहशत फैली हुई है। कोरबा शहर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जंगली हाथी शहर के बीचो बीच पहुंच गए हैं। हाथियों के शहर के अंदर पहुंचने से पुलिस और वन विभाग के भी हाथ पैर फूल गए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह से हाथियों को खदेड़ा जाए जिससे कि शहर में किसी को नुकसान न पहुंचे। फिलहाल वन विभाग की टीम व पुलिस और ट्रेफिक विभाग की टीमें रात से ही हाथियों पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें शहर से खदेड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि भीड़ बना कर ना खड़े रहें क्योंकि भीड़ देखकर हाथी आक्रोशित होते हैं ।