कांग्रेस के मंत्रीमंडल में भी गुटबाजी का साफ असर देखने को मिला है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है… वहीं कई समर्थकों ने धरना, चक्काजाम करके अपनी नाराज़गी जाहिर की है… कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एंदल सिंह कंसाना को मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने के कारण गुस्साए समर्थकों ने हाईवे पर आगजनी कर जाम कर दिया…जाम में कई वाहन घंटों तक फंसे रहे…