मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने वल्लभ भवन मंत्रालय में मंत्री परिषद और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लापरवाही और सुस्ती के प्रति जीरो टॉलरेंस होगी। जनसेवा सरकार का प्राथमिक दायित्व है।मंत्रिमंडल और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि जनहित के कार्य बिना हिला-हवाली के हों। गड़बड़ी और सुस्ती किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि नियमानुसार किए जा सकने वाले कार्य नियमित कार्यप्रणाली से हो यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री के समक्ष केवल ऐसे विषय लाए जाएं जो नियमित व्यवस्था में नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि विभाग के संचालन का दायित्व विभागीय मंत्री का होगा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संचालन का दायित्व मुख्यमंत्री सचिवालय का नहीं बल्कि विभाग का होगा।