सनावद में बुधवार की रात एक कर्मचारी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। यहाँ कर्मचारी और उसके घरवाले घर के अंदर सोते रहे और चोर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। जिसके बाद कर्मचारी राजेश लोर ने डायल 100 को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बैग में डेढ़ लाख के गहनों के अलावा 15 हजार रूपय नगद व दो एटीएम कार्ड भी थे। जिन्हें लेकर चोर फरार हो गए हैं।