मैहर में कैबिनेट मंत्री ने दी अधिकारियों को धमकी?

मध्यप्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल व ओमकार सिंह मरकाम सतना जिले के मैहर रेवांचल एक्सप्रेस से पहुँचे जहाँ उन्होंने शिखर पर्वत पर विराजमान माँ शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की,इसके पश्चात जहाँ मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने छेत्र के लिये प्रस्थान कर गये तो वही कांग्रेश पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मे मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुये जहाँ कार्यकर्ताओ के द्वारा फलो से तौलते हुये मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया गया,मंत्री ने ध्वजारोहन किया इसके बाद सामूहिक रूप से राष्टगान गाया गया।मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस दौरान प्रोटोकॉल को लेकर आगबबूला दिखे और अधिकारियों कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई, कहा कि यहाँ पर ओ कर्मचारी हो जो एजेंट बनकर काम कर रहे है तो उनके लिए भी हमारा संदेश है,यदि यहाँ कोई प्रशासनिक होंगे तो बता देंगे की सरकार बदल गई है अपने व्यवहार में बदलाव कर ले और हमको अपना क्या अधिकार है मालूम है हमारा संदेश पहुँचा देगे यहाँ जो SDM हो SDOP हो कान खोल कर सुन ले जो एक मंत्री का प्रोटोकाल होता है जो एक संबैधानिक व्यवस्था है अगर उसका पालन नही करेगे तो रस्ता दिखा दिया जायेगा ये कान खोल कर सुनले,बता देना भैया तहसीलदार खड़े हैं हमे भी मालूम है,15साल सरकार से भले ही हम बाहर रहे पर संविधान हमे भी मालूम है हम भी ला ग्रेजुएट है,सरकार बदल गई है जिसको काम करना है कांग्रेश पार्टी के नीति रीति सिद्धान्तों व वचन पत्र के हिसाब से काम करना है तो ठीक है वर्ना कही ऑफिस में अटैच करा लें,इस तरह से नही चलेगा अपनी आदत में बदलाव लाये।हमको मालूम है भाजपा सरकार में किस तरह काम चलता था वह अब नही चलेगा।

(Visited 90 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT