डबरा देहात थाना क्षेत्र में अबैध रूप से संचालित मोरम खदान पर उत्खनन की सूचना एसडीएम जयति सिंह को लगी तो वे राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुची ओर एक जेसीबी मशीन व चार ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर तहसीलदार की सुपुर्दगी में देकर वहां से रवाना हो गईं। इसके बाद जब तहसीलदार एस आर वर्मा जप्त वाहनों को लेकर आ रहे थे तभी हथियारों से लैस माफियाओ ने तहसीलदार और उनके अमले पर हमला बोल दिया और तीन ट्रेक्टर ट्रॉली छुड़ाकर भाग निकले। मामले की सूचना तहसीलदार एस आर वर्मा ने देहात थाने में दी जिसके बाद वही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।