नए साल के जश्न में खलल न पड़े, इसके लिए ग्वालियर पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। शाम से ही शहर की 24 जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी। जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी, जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाता मिलेगा, उसे सीधे हवालात पहुंचाया जाएगा और गाड़ी भी जब्त की जाएगी। आज साल का आखिरी दिन है। इसके चलते शाम से ही शहर में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। एसपी नवनीत भसीन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से नए साल पर हादसे होते हैं, इसलिए जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाता मिले, उसे सीधे हवालात पहुंचाएं। इसके अलावा नशे में उपद्रव करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने निर्देश दिए कि 24 पाइंट पर चेकिंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी करें, जिससे कोई भी वाहन चालक बदसलूकी न कर सके। चेकिंग में कुल एक हजार के लगभग जवान तैनात रहेंगे ,सुरक्षा के लिए एसएएफ की तीन कंपनियां भी बुलाई गई हैं। 24 पाइंट पर एसएएफ और जिला पुलिस बल के सिपाही तैनात रहेंगे। इसके अलावा ओवरस्पीड ड्राइविंग पर रोक लगाने के भी निर्देश एसपी ने दिए हैं। रात 11 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट, बार, शराब की दुकानों के आसपास लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। जिससे वहां लोगों का जमावड़ा न लग सके।