इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में सोमवार की शाम से आए किसान मंगलवार को तुलाई और खरीदी नहीं होने से परेशान होते रहे। मंडी में व्यापारी नदारद थे और किसान यहां वहां परेशान होते रहे। इसके बाद नाराज किसानों ने मंडी में बैठकर धरना दिया और तुलाई और खरीदी शुरू करने की मांग की। किसानों का आरोप है कि हर बार लक्ष्मीबाई मंडी में ऐसा होता है कि व्यापारी माल नहीं खरीदते और किसानों को कम दाम करने पर मजबूर करते हैं। मंगलवार को छावनी मंडी खुली रही लेकिन लक्ष्मी बाई मंडी में बगैर सूचना के ही खरीदी बंद रखी गई।