साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने और नए साल के आगाज को अपनी यादों में बसाने हर कोई उत्सव में डूबा रहा। साल के आखिर मे लोग ठंड को इंजॉय करने टूरिस्ट प्लेसेस में जमा हुए। मध्यप्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढी मे भी सैलानियों का जमावड़ा रहा। 2018 की विदाई और 2019 के स्वागत के लिए पचमढ़ी पहुंचे सैलानियों के लिए ठंड से माहौल और खुशनुमा बन गया। नए साल के जश्न के लिए ना केवल सैलानी बल्कि लोकल लोग भी जश्न में डूबे नजर आए 2019 के स्वागत के लिए पचमढ़ी फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सैलानियों ने डीजे की धुनों पर नाच गाकर नए साल की खुशियां मनाई इस दौरान सतपुड़ा़ की रानी रोशनी में नहाई हुई और सैलानियों के खुशी में डूबी नजर आई।