कमलनाथ ने महाकाल के दर्शन से की नए साल की शुरुआत

मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। कमलनाथ नरसिंह घाट पर मौजूद अस्थायी हैलीपेड पर उतरे। वहां से सीधे कार में सवार होकर वो बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री का अस्थायी हैलीपेड पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वो तकरीबन एक घंटे तक मंदिर में रुके। कमलनाथ ने परिवार के साथ नंदीहॉल में स्वस्तिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा महाकाल से प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी मुख्यमंत्री कमलनाथ बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे थे और कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए पूजा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने एक चिठ्ठी भी भगवान महाकाल को अर्पित की थी। प्रदेश में सरकार बनने के बाद आज वो दोबारा बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। कमलनाथ ने कहा कि वे साल के पहले दिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं और प्रदेश के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कुराहट हो यही कामना बाबा महाकाल से की है।

(Visited 73 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT