ओंकारेश्वर में सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है….जानकारी के मुताबिक सनावद निवासी परितोष ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं….वे रोज की तरह दुकान खोलने ओंकारेश्वर पहुंचे तभी सुबह लगभग 10 बजे के करीब कुछ लोगों ने उन्हें बीच बाजार में गोली मार दी….जो की उनके कंधे में जाकर लगी…..और चोर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए…..परितोष का इलाज निजी अस्पताल में जारी है…..फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है…