सिडनी में इंडिया को जिताएगा MP का ये मुर्गा?

सिडनी मे इंडिया ओर आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का चोथा क्रिकेट मैच खेला जा रहा है.. इस मैच के ठीक पहले झाबुआ के कृषि विज्ञान केंद्र ओर कडकनाथ रिसच॔ सेंटर ने BCCI & विराट कोहली एक आफीशियल लेटर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि फैट ओर कोलेस्ट्राल के डर से अगर विराट कोहली ओर टीम इंडिया के कुछ खिलाडी ग्रिल्ड चिकन खाना छोडकर वेगन डाइट पर उतर चुके है तो वे बिना डरे ” झाबुआ का कडकनाथ” चिकन खा सकते है जिसमें ग्रिल्ड चिकन की तुलना में बहुत कम फैट और कोलेस्ट्रॉल होता है। ट्वीटर के अलावा मैन्युअल पत्र भी BCCI ओर विराट कोहली को भेजा गया है। इस लेटर में संस्थान के प्रमुख डाक्टर I S Tomar ने लिखा है कि झाबुआ के कड़कनाथ मे आयरन और प्रोटीन पर्याप्त मात्रा मे होता है और फैट ओर कोलेस्ट्राल बहुत कम होता है । इसके समर्थन मे झाबुआ के कृषी विज्ञान केंद्र ने नेशनल मीट रिसच॔ संस्थान हैदराबाद की रिपोर्ट की कॉपी भी ट्वीट की है जो आम चिकन ओर कडकनाथ चिकन मे मौजूद फैट – प्रोटीन – कोलेस्ट्राल के अंतर को दर्शाती है । इस संबध मे ट्वीट कर चिट्ठी लिखने वाले संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डाक्टर आइ एस तोमर को उम्मीद है कि विराट कोहली ओर बीसीसीआई उनके सुझाव को देश हित मे मानेंगे।

(Visited 118 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT