कोरबा में समाज कल्याण विभाग ने साइकिल वितरण आयोजन रखा….जिसमें दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी गई…..लेकिन यहां समाज कल्याण विभाग की लापरवाही ने इस आयोजन पर सवालिया निशान खड़े किए……समाज कल्याण विभाग द्वारा सुबह से ही दिव्यांग जनों को बुला लिया गया और शाम 4:00 बजे तक दिव्यांग भूखे प्यासे कलेक्ट्रेट परिसर में धूप में बैठे रहे….इस बीच ना ही उन्हें नाश्ता मिला ना ही खाना…साइकिल वितरण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों होना था जो कि कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में व्यस्त थे जिसके चलते देर हुई….