विदिशा में शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय ताई ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई….जिसका शुभारम्भ बड़े धूम-धाम से मध्यप्रदेश के शिक्षा मन्त्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने किया……लेकिन अब ताईक्वांडो का कार्यक्रम विवादों में घिरता नज़र आ रहा है….शुक्रवार को दो टीम नेट पर लड़ते-लड़ते आपस में भिड़ गई….आसाम प्रदेश की टीम ने लोकल टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये खेल पूरी तरह बैमानी से खेला जा रहा है जिसके बाद नेट से उतरकर खिलाड़ी अपने कोच के पास रोते हुए पहुंची….और उनसे शिकायत की….हंगामा देख अन्य प्रदेशों के कोच भी जमा हो गए….विवाद के बाद आसाम के खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया…