महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन में शनिश्चरी अमावस्या पर क्षिप्रा नदी सूखी रही। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं को आई इस दिक्कत की घटना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है।
उन्होंने मुख्य सचिव को पूरे मामले की जाँच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि जानकारी होने के बाद भी श्रद्धालुओं के स्नान की उचित व्यवस्था क्यों नहीं थी। इसकी जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की परिस्थिति दोबारा निर्मित ना हो ,इसको सुनिश्चित किया जाये।