मध्यप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के लिए स्पीकर का चुनाव वॉक ओवर नहीं रहने वाला है। भाजपा ने कांग्रेस पर परंपरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही है। भाजपा की ओर से स्पीकर के पद के लिए विजय शाह का नाम सामने आया है। सोमवार को विधानसभा के पहले सत्र के दिन कांग्रेस की ओर से एनपी प्रजापति ने विधानसभा स्पीकर के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस पर परंपरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
BYTE- राकेश सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
वीओ- मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा की शुरुआत ही जिस तरह से आपसी कलह और विरोध के साथ शुरू हो रही है उसको देखते हुए ये सत्र और आगामी सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। जानकारों का कहना है कि सदन में कांग्रेस भले ही बहुमत में है लेकिन भाजपा भी कमजोर नहीं है और किसी भी स्थिति में कांग्रेस को आसानी से वॉक ओवर नहीं लेने देगी।