प्रदेश में बस चालकों की हड़ताल शुरु हो चुकी है…..4 जिलों के ड्राइवर 1 दिन की हड़ताल पर हैं…..जिसके चलते सनावद में भी बस स्टेंड पर साफ तौर पर इसका असर देखने को मिला….ये हड़ताल ड्राइवरों ने वेतन बढ़ाने के साथ पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के लिए की जा है….वहीं इंदौर और खंडवा में आवागमन बंद हो गया है…इस बीच खंडवा से आई यात्री बस को सनावद में रुकवाया भी गया…..जिसके कारण यात्री परेशान होते नजर आए…