आखिरकार कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति मध्यप्रदेश विधानसभा के नए स्पीकर होंगे। मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर ने इसकी घोषणा की। दरअसल भाजपा ने विजय शाह को उम्मीदवार बनाया था लेकिन इससे पहले की भाजपा विजय शाह के नाम पा प्रस्ताव रख पाती, आसंदी से प्रोटेम स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए एनपी प्रजापति के नाम का ऐलान कर दिया। जिन नियमों का हवाला दिया जा रहा है उसके मुताबिक एनपी प्रजापति के नाम का प्रस्ताव पहले दिया गया था इसलिए प्रोटेम स्पीकर ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए पहले प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया और दूसरे प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके चलते कुल मिलाकर भाजपा की सारी रणनीति धरी रह गई और जैसा की पहले से अनुमान था एनपी प्रजापति मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर बन गए। इसके बाद भाजपा ने सदन में जमकर हंगामा किया।