सेंधवा में कोयले से निकला शिक्षा का हीरा

सेंधवा की साक्षि संजय मित्तल को प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया डॉ शंकरदयाल शर्मा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है…..साक्षी ने MSC मैथ्स में 92.8% अंक प्राप्त कर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है…नगर की गौरव साक्षि ने बताया कि वे अब प्रोफेसर बनकर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाना चाहती हैं…साक्षी ने विकट परिस्थितियों में पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है जो कि उनकी लगन और मेहनत को दर्शाता है…..साक्षी ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया है जिन्होंने हमेशा साक्षी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया…. साक्षि की उपलब्धि के लिए अग्रसेन जयंती पर समाज द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जावेगा….

(Visited 298 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT