मंगलवार को तेंदूखेड़ा और तेजगढ़ के बीच एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई…..जिससे उसमें बैठे लोगों को गंभीर चोटें आई….जानकारी के मुताबिक जबेरा से महाराजपुर देवरी जा रही कोयल ट्रैवल्स कंपनी की बस तेज रफ्तार के काऱण अनियंत्रित होकर पलट गई….घटना की सूचना जैसे ही फैली तत्काल ही आरटीओ स्वाति पाठक जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने घायल मरीजों से बात की एवं उनका हाल जाना…..सभी घायलों का इलाज दमोह जिला अस्पताल में जारी है….