MP में स्पीकर की गूंज, भाजपा का मार्च

मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा को रणनीतिक पराजय देते हुए कांग्रेस ने गोटेगांव से विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति को अध्यक्ष बनवा दिया। प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने नियम का हवाला देते हुए एनपी प्रजापति को स्पीकर बनाए जाने की घोषणा की। हालांकि इस पर भाजपा ने वाकआउट कर दिया। प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने ध्वनिमत से प्रजापति को स्पीकर घोषित कर दिया। इसके बाद बसपा विधायक की मांग पर सदन में मत विभाजन कराया गया और 120 विधायकों का वोट पाकर एनपी प्रजापति स्पीकर चुने गए और उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। भाजपा ने कांग्रेस पर परंपरा का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सीएम कमलनाथ के इस्तीफे की भी मांग की। भाजपा अब पूरे मामले पर संविधान विशेषज्ञों की सलाह ले रही है।

(Visited 111 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT