कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की जुबान लगातार फिसलती जा रही है, अब तो उन्होंने भगवान राम को भी नही छोड़ा है। श्री राम की जन्मस्थली पर बेतुका प्रश्न उठाते हुए अय्यर ने पूंछा है कि राजा दशरथ के महल में 10 हज़ार कमरे थे, ऐसे में भगवान राम का जन्म किस कमरे में हुआ था यह कैसे पता चलेगा? मणिशंकर अय्यर के इस विवादित बयान से सभी हिंदुओं की धर्म से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुँची है, जिसका भाजपा की नगर मंडल इकाई ने मंगलवार की शाम विरोध भी किया है। नगर मंडल इकाई ने मणिशंकर अय्यर की शव यात्रा निकालकर उनका पुतला जलाया । और विरोध प्रदर्शन किया।