अशोक नगर के मुंगावली में पुलिस और बंदरों के बीच दोस्ती का एक अनोखा मामला सामने आया है…. जहां पुलिस अधिकारियों और बंदरों के बीच अलग ही लगाव देखने को मिलता है…. एसडीओपी घनश्याम बामनिया बिस्किट लेकर जैसे ही इन बंदरों को आवाज देते हैं….. वैसे ही यहां मौजूद बंदर इनके पास आने चालू हो जाते हैं…… जब एसडीओपी से जानना चाहा….. तो उन्होंने कहा कि इस समाज में जो भी हैं चाहे वह व्यक्ति…प्राणी या पक्षी ही क्यों न हो….उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का ही है….. इसके साथ ही उन्होंने काहा कि कोई भूखा न रहे इसलिए जहां भी हमें कोई प्राणी या पक्षी दिखते हैं मैं उन्हें कुछ अवश्य खिलाता हूं…