सनावद के ढकलगाँव से सेल्दा तक चल रहे रेलवे ट्रैक निर्माण में गेट नंबर 50 के पास पिछले माह ट्रैक निर्माण में लगे मजदूरों ने सनावद निवासी हेमेंद्र राठौर तथा उसके साथी अजय अंजना शाहरुख एवं सनवर को चोर समझ कर उनके साथ मारपीट की गयी थी…. जिसमें सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में हेमेंद्र राठौर नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी….इस घटना के बाद पुलिस ने घायल मजदूरों से पूछताछ के आधार पर एफआइआर दर्ज करते हुए निसार… इरफान… समेत दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया था… इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी…सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी मुम्बई भागने के फिराक में है… इसके बाद थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने दल-बल के साथ घेराबंदी कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया… पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है….